धनबाद । मां भीमेश्वरी देवी (बेरीवाली माता) की अखंड ज्योत 7 फरवरी दिन शुक्रवार को धनबाद हीरापुर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी। जहां अखंड ज्योत की पूजा- अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी। उक्त जानकारी हरियाणा स्थित बेरी धाम से मां भीमेश्वरी देवी की अखंड ज्योत लाने गए श्रद्धालु अनिल खरकिया ने दी। आपको बता दें की झरिया लाल बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में बेरीवाली माता जी की अखंड ज्योत 10 फरवरी 2025 को स्थापित होगी। हरियाणा स्थित मां भीमेश्वरी देवी के मंदिर परिसर से अखंड ज्योत लाने झरिया से अनिल खरकिया, जय प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार बंसल, राजकुमार अग्रवाल, अजय तायल, अजय मित्तल, नवीन कटेसरिया, किशन अग्रवाल, नितिन रीटोलिया आदि श्रद्धालु 2 दिन पहले गए हुए। अखंड ज्योत के साथ श्रद्धालुओं के जत्था का पहला विश्राम आगरा स्थित श्याम मंदिर परिसर में हुआ जहां के स्थानीय श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योत की पूजा अर्चना की। आगरा के बाद इस जत्था का दूसरा विश्राम गुरुवार को कानपुर में हुआ। यहां बेरीवाला परिवार द्वारा मां श्री भीमेश्वरी देवी जी की ज्योत का अद्भुत स्वागत एवं सत्कार किया गया। परिवार के सदस्यों ने ज्योत का पुजन एवं आरती बड़े ही आदर एवं श्रद्धा के साथ किया। श्रद्धालुओं का जत्था का रात्रि विश्राम आज मां विंध्याचल धाम में होगा। 7 फरवरी की सुबह अखंड ज्योत के साथ श्रद्धालु धनबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। श्रद्धालुओं ने बताया कि 7 फरवरी को ही दोपहर में अखंड ज्योत धनबाद हीरापुर स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी।
