झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड में बीच सड़क पर असामाजिक तत्वों ने गोवंश का सिर फेंक दिया । जिससे क्षेत्र में स्थिति तनाव पूर्ण हो गई । मामले को लेकर बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) के सामने बीच सड़क पर गोवंश का सिर पड़ा हुआ है । इसके बाद यह खबर जंगल में लगे आग की तरह तेजी से क्षेत्र में फैल गई ।देखते-देखते स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई । स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी झरिया थाना पुलिस को दे दी और मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है । वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि असमाजिक तत्वों द्वारा ऐसा करके झरिया में माहौल बिगडाने की कोशिश की जा रही है । आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है । सूचना मिलते ही झरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है । हालांकि गोवंश का सिर उक्त स्थल पर कैसे आया यह जांच का विषय है और पुलिसिया जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकता है ।
