धनबाद । श्री राम महायज्ञ के दूसरे दिन पूरे भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धनबाद सांसद श्री ढुलू महतो ने विधिवत पूजा-अर्चना की और श्री राम पताका को पूजन कर स्थापित किया। यज्ञ स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने श्री राम के पावन दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्वान पंडितों द्वारा वेदों एवं शास्त्रों के मंत्रों का उच्चारण किया गया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि यह महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। महायज्ञ में शामिल होने के लिए नगर एवं आसपास के श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्मलाभ लेने की अपील की।
