झरिया । झरिया समेंत पूरे कोयलांचल में विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है । इस दौरान छात्र-छात्राएं व बच्चे सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साहित होते हैं । स्कूल, हर मोहल्ले में बच्चे पंडाल बनाकर सरस्वती पूजा का आयोजन करते हैं । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुलारीबाग इंदिरा चौक झरिया कांटा घर के सामने बच्चों ने सोमवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया. जिसमें मोहल्ले के महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया । वही पंडाल काफी सुंदर और आकर्षक बना है जिसे देखकर लोग काफी प्रसन्न हो रहे हैं ।