अभिषेक मिश्रा

चासनाला । माँ सरस्वती पूजा मनाने को लेकर पाथरडीह थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पाथरडीह थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक अंशु कुमार ने की तथा संचालन अवर निरीक्षक दिलीप कु तिवारी ने किया। बैठक में सरस्वती पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में किसी प्रकार की अफवाह पर अंकुश लगाने एवं शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने, सरस्वती पूजा के दौरान 10बजे रात्रि के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। वही सरस्वती पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन निर्धारित रास्ते से जाने आने एवं डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी, सी तिर्की,सहायक अवर निरीक्षक राम जी रवि,विनोद सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह के अलावे शांति समिति के सदस्यों में प्रवीर कुमार ओझा , अमर कुमार, समीर कुमार,मो मुबारक,राजेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार महतो,हीरा लाल नोनिया,छोटू केशरी,विकाश ओझा,हैदर अली,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *