निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । सत्साल सड़क से अजय नदी शमशान घाट में आने- जाने का सड़क नही होने के कारण यहाँ शवों को अंतियोष्टि करने आते जामताड़ा नगर पंचायत व ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। यहाँ सड़क को बनवाने के लिए लोगों ने विधायक डॉ इरफान अंसारी से कहा जिसके बाद आज सत्साल से शमशान तक की सड़क का शिलान्यास करने विधायक डॉ इरफान अंसारी सत्साल पहुँचे जहाँ पर विधायक का दर्जनों ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
जिसके बाद विधायक ने नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा की यहाँ के ग्रामीणों के साथ साथ शहर के लोगों की पुरानी माँग थी कि शमशान जाने की सड़क बने यहाँ काफी दिक्कत आनेजाने में होती है। और किसी को परेशानी हो इसे पूरा करना मेरा फर्ज है। शमशान तो जीवन का अंतिम यात्रा होती है और इसे सुगम बनाने के लिए इस सड़क का शिलान्यास किया हूँ बहुत जल्द सड़क बनकर तैयार होगा। इस मौके पर बुलु चक्रवर्ती, महावीर राय, बिनोद क्षत्री व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।