निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । जिले के नाला थाना क्षेत्र में बीती देर रात अवैध कोयला और पत्थर के कारोबार की सूचना जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार को मिली थी जिसके बाद डी एम ओ ने नाला थाना के विभिन्न स्थानों में गश्ती कर दो कोयला और एक डाइनामाइट पत्थर लदा वाहन को जब्त किया। डाइनामाइट पत्थर लदा वाहन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से आरहे थे और बिहार जा रहे थे।
तीनों वाहन नागालैंड नंबर की है जिसे नाला थाना को सुपुर्द किया गया और कागजात की जाँच की जा रही है।बातते चलें की नाला थाना क्षेत्र में ई सी एल के बंद पड़े कोयला खदान में खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से खनन करवाया जाता है। वहीं नाला और कुंडहित थाना क्षेत्र से अवैध बालू, पत्थर और कोयला कारोबार का कॉरिडोर माना जाता है। इन दोनों थाना क्षेत्र के रास्ते नाला और पश्चिम बंगाल से खनन माफिया बिहार, यू पी समेत अन्य राज्यों में ले जाते है।
डी एम ओ दिलीप कुमार ने बताया की सूचना मिली थी की नाला थाना क्षेत्र में अवैध कोयला और पत्थर कारोबार हो रहा जिसके लिए देर रात नाला थाना क्षेत्र में गश्ती कर अवैध कोयला और पत्थर वाहनों को जब्त किया गया है और आवश्यक कागजात की जाँच किया जा रहा है। कागजात सही होने के बाद वाहनों को छोड़ा जायेगा, अवैध पाये जाने के पर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा।