रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के उरुका स्थित भरत राइजिंग स्कूल में रविवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि बरकठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने शिक्षा के महत्व और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए शिक्षित होने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय परिवार और बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग शिक्षित होंगे तो समाज में जागरूकता आएगी। इस दौरान उन्होंने बोधि बागी में कारगिल शहीद रघुवीर मेहता और राजेश मिंज जैसे शहीदों के सम्मान में आहूत 15 दिवसीय शहीद मेले की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों से उसमें शामिल होने का आग्रह किया। साथ ही, शहीद परिवारों को सम्मानित करने की भी बात कही। विशिष्ट अतिथि संत कोलंबा कॉलेज के एनसीसी कमांडर एसके पांडेय ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा पर जोर दें।
अगर समाज में खुशहाली और आजादी चाहिए तो कलम पकड़ना जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विद्यालय के संस्थापक भरत मेहता उर्फ जीतेश्वर मेहता, संत कोलंबा कॉलेज के जेएम कॉलेज के संस्थापक जगरनाथ महतो, प्राचार्य बसंत मेहता, समाजसेवी पप्पू मेहता, प्रो. राजेंद्र यादव, प्रो. रामप्रकाश मेहता, पूर्व उप मुखिया बंशी मेहता, नागेश्वर मेहता, उमेश मेहता, नागेश्वर मेहता ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्कूल के प्राचार्य सुभम कुमार ने विद्यालय के स्थापना काल से अब तक की उपलब्धियां गिनाई।
मौके पर विद्यालय के बच्चों ने नशा मुक्ति, बाल विवाह, महिला उत्पीडन जैसे विषय पर एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। बताते चलें कि प्रखंड के उरुका गांव में सीबीएसई पैटर्न पर आधारित भरत राइजिंग स्कूल की स्थापना 7 अप्रैल 2016 को हुई थी। अपने स्थापना काल से अबतक विद्यालय ने बच्चों को अभूतपूर्व शिक्षा दिया। जो आजकल समाज में चर्चा का विषय बना है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, अभिभावक, और विद्यालय परिवार के अलावा आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
