भगतडीह । लायंस क्लब ऑफ धनबाद ब्लैक डायमंड द्वारा शनिवार को गायत्री मंदिर बस्तकोला में आरओ वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन रांची से आये डिस्टिक 332A सर्विस फाउंडेशन के चैयरमेन राजेश गुप्ता एवं सचिव पुर्व जिला पाल वी के महेंद्रू , ट्रेजरर सुजीत कुमार, रिजनल कॉर्र्डिनेटर प्रशांत पाण्डेय, के द्वारा पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़ किया गया, मौक़े पर कल्ब के परेश ठक्कर, सुरेंद्र प्रसाद, बी आर प्रामाणिक, एम के सिंह, एस एस सरकार, संजय कुमार, अनिल शर्मा वहीं गयात्री परिवार के विभूति शरण सिंह मुख्य ट्रस्टी ,मीडिया प्रभारी महिला प्रकोष्ठ आरती शर्मा , सुमन भिंडे, लता कालिया, लता जायसवाल आदी थे ।