जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अपर बाजार के समीप रविवार की सुबह ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद बाइक पर बैठी महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
बताया जाता है कि कोलकाता- दिल्ली NH 19 मार्ग पर घटना के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई है। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है. हालाँकि खबर लिखे जाने तक शव को घटनास्थल से पुलिस नहीं ले जा सके है। वही पुलिस लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।