अजय कुमार जीतू
कतरास । कतरास थाना क्षेत्र के स्वस्तिक सिनेमा हॉल के निकट बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रही महिला से बाईक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े 1 लाख रुपया छीन लिया. महिला एस बी आई शाखा कतरास से पैसा निकाल कर अपने घर भंडारीडीह जा रही थी. टोटो गाड़ी से उतर कर उसे पैसा देने के दौरान अपराधियों ने उसका पैसों से भरा झोला छीन कर फरार हो गया। घटना दोपहर 01.30 बजे के लगभग की बताई जा रही हैं.पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।