बुधवार को भी होगी तुलादान
झरीया । मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बस्ताकोला गोशाला में तुलादान का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजन किया गया।इस दौरान सैकड़ों गोभक्तों ने तुलादान किया।गोशाला के लोगों ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि शरीर के बराबर वजन का खाद्य पदार्थ गोमाता को दान करने से सभी कष्टों का निवारण होता है।तुलादान में महिला,पुरुष व बच्चे गोभक्त शामिल हुए। गो भक्तों ने तराजू पर बैठकर अपने शरीर के बराबर वजन के गुड़, चौकर, मूंग, कुटा हरा चारा दान किया। गोशाला के द्वारिका प्रसाद गोयनका ने कहा कि गोशाला में तुला दान करने से सभी ग्रहों की शांति एवं सभी कष्टों का निवारण होता है। तथा इसमें पुण्य की प्राप्ति एवं सभी मनोरथ सीध होते हैं।तुलादान विद्वान पंडितो द्वारा पूजन कर गौ भक्तों ने तुलादान किया। बुधवार 15 तारीख को भी गौशाला में तुलादान किया जाएगा। गौशाला कमिटी के महेन्द्र कुमार अग्रवाला, मुरली धर पोद्दार,द्वारका प्रसाद गोयनका ,राम प्रसाद कटेसरिया, जगदीश तुलस्यान,सत्य नारायण भोजगडीया,अनिल खेमका,अशोक सराफ, शारदा नन्द सिंह,पवन मित्तल अनिल खरकिया,बृज मोहन अग्रवाल, संदीप सांवरिया विनोद शर्मा,निशांत गोयनका, पवन खरकिया,रमेश रिटोलिया,भवनाथ झा सहित अन्य मौजूद थे।
