झरीया । बस्ताकोला स्थित आशा आइटीआइ संस्थान मे संचालक अमरदेव उपाध्याय की दूसरी पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। उनके पुत्र सह संस्थान के प्राचार्य गौरव उपाध्याय व सहयोगियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरव ने सहयोगियों के साथ दुखहरनी मंदिर और बस्ताकोला जीवन संस्थान में जाकर दिव्यांग बच्चों के बीच कंबल,चुड़ा, गूड,व तिलकुट वितरण किया।संस्थान के प्राचार्य गौरव ने कहा कि मेरे पिता समाजिक व्यक्ति थे।वे हमेशा समाज के कार्यों मे बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते थे।उनके ही बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है। कहा कि दिव्यांग बच्चों कि सेवा कर मुझे काफी खूसी हुआ। मौके पर दीपक यादव, अमित कुमार, एके शर्मा ,बेबी सिंह सहित अन्य थे।
