निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज मारवाड़ी युवा मंच की ओर से गोशाला प्रांगण में तुलादान का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मारवाड़ी समाज के लोग एकत्रित हुए। समाज के लोगों ने बताया कि आज यह अपने आप में अत्यंत प्रेरणादायक और सौभाग्यशाली है। मारवाड़ी युवा मंच जामताड़ा शाखा सबसे पहले गोशाला कमिटी को हृदय से धन्यवाद देती है! जिनके अथक प्रयासों और समर्पण ने इस कार्यक्रम को संभव बनाया। गोशाला हमारी संस्कृति, परंपरा और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। गाय को हमारी भारतीय संस्कृति में माता का दर्जा दिया गया है, और उसका संरक्षण हमारा परम कर्तव्य है। तुलादान का यह आयोजन न केवल एक धार्मिक क्रिया है, बल्कि यह हमारी परंपराओं और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। आज इस कार्यक्रम में सभी शाखाओं ने जिस उत्साह और सहयोग से भाग लिया है, वह यह दिखाता है कि जब हम मिलकर कार्य करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं रहता। यह न केवल हमारी एकता का प्रतीक है, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा भी है। तुलादान की यह परंपरा हमें यह सिखाती है कि हमें अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहिए। जैसे तुलादान में दान का महत्व है, वैसे ही हमें अपने जीवन में परोपकार, दया और सेवा का भाव बनाए रखना चाहिए।
अंत में एक बार फिर से सभी सहयोगियों, आयोजकों और उपस्थित गणों का आभार प्रकट करते हैं। आपके समर्थन और सहभागिता के बिना यह आयोजन संभव नहीं होता। हम सब मिलकर यह प्रण लें कि गोशाला की उन्नति और गाय माता के संरक्षण के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।