निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदर जामताड़ा पहुंचे धरना पर बैठे चिरुडीह दलित परिवारों से मिलकर व्यथा सुनी एवं पिछले 22 दिनों से दिए जा रहे धरना को खत्म करने का अनुरोध किया । आयोग द्वारा न्याय का भरोसा पाकर पिड़ीतों द्वारा धरना खत्म कर दी गई । धरना स्थल पर भारी संख्या में दलित वर्ग के लोग उपस्थित थे । मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा भाजपा जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
मौके पर शिकायतकर्ता महादलित परिवारों ने अपना पीड़ा सुनाते हुए कहा की कैसे जिला प्रशासन को बार-बार न्याय के लिए गुहार लगाने के बाद भी अभी तक मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया गया है नो ही दलित परिवारों की कब्जाई 7 एकड़ 19 डिसमिल जमीन वापस मिला है,साथ हीअभियुक्तों द्वारा डराने,धमकाने का आरोप लगाया, एस सी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलधर जी ने बारी-बारी से धरना पर बैठे चीरुडीह के दलित परिवारों एवं जामताड़ा एससी थाना कांड संख्या 1/2020, 2/2020 के शिकायत कर्ताओं को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए उपस्थित जिला प्रशासन को तत्काल मामले पर कार्रवाई करने को कहा ।
प्रेस द्वारा मामले में न्याय पाने में देरी के पूछे गए प्रश्न पर आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने विषय पर जिला प्रशासन से मामले पर चर्चा करने की बात कही श्री हलदर के बातों से जिला प्रशासन पर कार्रवाई में उदासीनता पर नाराजगी देखी गई । ज्ञात हो कि पिछले बार भी धरना पर बैठे इन्हीं दलित परिवारों को न्याय दिलाने का भरोसा श्री अरुण हलधर द्वारा दिया गया था एवं धरना को स्थगित कराई गई थी, पुणः धरना देते दलित परिवारों को देख निराशा स्वाभाविक है ।
अरुण हलधर ने कहा चिरुडीह एवं जामताड़ा सर्खेलडीह के दलित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा एवं दोषी बचेंगे नहीं आयोग द्वारा स्वयं की निगरानी में मामले न्याय दिलाने की बात कही,आयोग से भरोसा पाकर एवंआयोग द्वारा मामले को गंभीरता से लिए जाने का आश्वासन पाकर चिुरुडीह के दलित परिवार एवं सर्खेलडीह के दलित परिवारों ने धरना को स्थगित करने का घोषणा किया,मामले में सुबह से ही धरना स्थल पर नेताओं ने बारी-बारी से दलित परिवार की मांग का समर्थन करते हुए न्याय के लिए गुहार लगाई ।
मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने धरना दे रहे दलित परिवारों को न्याय मिले इस बात का पुरजोर समर्थन किया मंडल ने कहा दलित परिवारों को न्याय पाने के लिए भूखे प्यासे धरना पर बैठना पड़े शर्म की बात है वर्तमान राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया के कारण परिवारों को न्याय नहीं मिल पा रही है तुष्टीकरण की राजनीति के कारण इन दलित परिवारों को अन्याय का दंश झेलना पड़ रहा है मंडल ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से तुरंत मामले में हस्तक्षेप करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का मांग किया ।
मौके पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवास हेंब्रम,जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन,भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश राम,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद यादव,भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय,मिहिजाम नगर अध्यक्ष मुकेश यादव,दिलीप हेंब्रम,रंजीत राणा,संजय ओझा, महेंद्र मंडल,सरोज सरखेल, पप्पू चौधरी,संतोष मुखर्जी,कार्तिक भंडारी संजय मेहरा एवं भारी संख्या में महादलित परिवार के लोग उपस्थित थे।