निशिकान्त मिस्त्री
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरुडीह एससी परिवार औऱ अल्पसंख्यक परिवार के बीच हुए जमीन विवाद मामलें में शनिवार को लगातार दूसरे दिन अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप धरना प्रदर्शन दिया धरना प्रदर्शन में महिला पुरुष बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल है वही धरना प्रदर्शन के दौरान देर शाम को धरना स्थल पर बैठे अल्पसंख्यक परिवार के वृद्धा जमीरण बीबी अचानक धरना स्थल पर ही बेहोश हो गई। वही मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ इराफ़न अंसारी ने तुरंत 108 में कॉल कर एंबुलेंस बुलाया.
विधायक ख़ुद महिला को उठाकर अम्बुलेश में बैठाकर अस्पताल के लिए भेजे। मौके से विधायक इऱफान अंसारी ने कहा कि प्रशासन एकतरफा कार्य कर रही है. पता नहीं प्रशासन किस दबाव में काम कर रही है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है.पूरे जामताड़ा ज़िले में जमीन की बदलेन वर्षों से होते आ रही है। कभी कोई आपत्ति नहीं हुई भाजपा के कई नेता खुद एससी और एसटी का जमीन लेकर आलीशान महल बना कर आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने दबाव में आकर चिरुडीह में जमीन बदलेन को रद्द कर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ अन्याय किया है ।
अगर बदलें को वापस नहीं लिया गया तो सड़क से लेकर सदन तक मैं आंदोलन करूंगा. जिले में जितने भी दूसरी के जमीन पर घर बने हैं या बदलेन पर लिए गए हैं सभी रद्द अन्यथा आंदोलन होगा.एसटी ,एससी आयोग को भाजपा वाले गुमराह कर रहे हैं भला जमीन मामले में आयोग का क्या कार्य है.कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बीरबल अंसारी ने कहा कि भाजपा पार्टी के जिला अध्यक्ष खुद बाहरी हैं. वे खुद जमीन पर बैठे हैं पहले वे जिस जमीन पर घर बना कर रहे हैं उसे खाली करें.
मौके पर जेएमएम नेता कलीमुद्दीन, कलीम, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बदरुल हक,पार्टी कार्यकर्ता मुस्तफ़ा,केशवर सोरेन,गोपी दत्ता समेत अन्य उपस्थित थे।