निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । नगर पंचायत क्षेत्र बिहारीपाड़ा में माँ चंचला त्रिदिवसीय वार्षिक महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में 16, 17 और 18 जनवरी को आयोजित होने वाले 12वें माँ चंचला वार्षिक महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। इस महोत्सव की शुरुआत 16 जनवरी को भव्य कलश शोभा यात्रा से होगी, जिसमें पूरे जिले की माताओं और बहनों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा, “माँ चंचला की कृपा और सभी के सहयोग से इस वर्ष भी महोत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन जामताड़ा की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का प्रतीक है। दीपोत्सव से होगा माहौल भक्तिमय समिति ने घोषणा की है कि 15, 16 और 17 जनवरी की संध्या को दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा।
अलग-अलग मोहल्लों की महिलाएं और बहनें स्वेच्छा से इसमें भाग ले रही हैं। पूरे नगर में भक्तिपूर्ण माहौल बन चुका है, और सभी अपने स्तर पर महोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं। तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी समिति महोत्सव समिति ने 12वें वार्षिक महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेज कर दी हैं। स्थानीय निवासियों का पूर्ण सहयोग और समर्थन मिलने पर वीरेंद्र मंडल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएँ, बहनें और भक्तगण उपस्थित रहे। जामताड़ा में इस महोत्सव को लेकर उमंग और उत्साह चरम पर है, जो इसे यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
