आर्ट्स में अनु और कॉमर्स में साजन बने प्रखंड टॉपर

रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । कला और वाणिज्य में जैक द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जगरनाथ महतो इंटर महाविद्यालय, उरुका की बादशाहत इस वर्ष भी बरकरार रही। कॉलेज में इस वर्ष भी कला तथा वाणिज्य दोनों संकायों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कला में 302 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 216 विद्यार्थी प्रथम , 83 बच्चे द्वितीय तथा तीन बच्चे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं वाणिज्य में 7 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर कॉलेज का मान बढ़ाया।

कला में अनु कुमारी 442 अंक लाकर प्रखंड तथा महाविद्यालय की टॉपर बनी। वहीं 422 अंक लाकर अंजली कुमारी द्वितीय, 421 अंक के साथ शिवानी कुमारी तृतीय, 414 अंक के साथ संगीता और संध्या संयुक्त रुपसे चतुर्थ, 408 अंक लाकर शिखा कुमारी पंचम तथा 401 अंक के साथ भूमिका कुमारी छठा स्थान पाई। वही वाणिज्य में साजन प्रसाद कुशवाहा 412 अंक के साथ प्रखंड तथा महाविद्यालय टॉपर बना ,तो 389 अंकों के साथ प्रियांशु कुमार द्वितीय,378 अंकों के साथ आशीष प्रसाद मेहता तृतीय, 376 अंकों के साथ शिखा कुमारी चतुर्थ, 355 अंकों के साथ मिथलेश कुमार पंचम,345 अंकों के साथ पंकज प्रसाद मेहता छठा तथा 322 अंकों के साथ राहुल कुमार सातवें स्थान पाया।

बच्चों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य बसंत कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सभी व्याख्याताओं को उनके कठिन परिश्रमके लिए साधुवाद दिया । महाविद्यालय के अध्यक्ष सह पूर्व बरकट्ठा विस प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने भी बच्चों के सफलता पर बच्चों और महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की आंधी आ चली है। अब कोई ताकत इनके विकास को रोक नहीं सकता। उन्होंने शिक्षा के प्रति निष्ठावान अभिभावकों को को भी नमन किया। बधाई देने वालो में महाविद्यालय सचिव जीतेश्वर प्रसाद मेहता ऊर्फ भरत मेहता, पूर्व सचिव गंदौरी महतो, तुलसी मेहता, त्रिवेणी मेहता, नागेश्वर मेहता समेत कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *