निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी कि घटना लगातार हो रही थी, मोटरसाइकिल चोरी की घटना से लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा था, वहीं चोर गिरोह ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था। चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जामताड़ा पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब के द्वारा एक विशेष टीम गठित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक को मिली सुचना के आधार पर जामताड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पु०नि० सह थाना प्रभारी जामताड़ा राजेश कुमार मंडल एवं पु०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह, पु०अ०नि० अलखनाथ चौबे, पु०अ०नि० पंकज कुमार, स०अ०नि० धन्नजय कु० सिंह एवं सशस्त्र बल के साथ दिनांक-08/01/25 को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, जिसमें गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया। आज सदर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि
जामताड़ा धनबाद हाईवे रोड़ पोसोई मोड़ के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यकितयों को जामताड़ा की ओर आते देखा गया जिसमें से दो पुलिसबल को देखकर गाड़ी थीमा करते ही कुद कर भागने लगा तथा एक व्यक्ति जो मोटरसाईकिल चालक सहवान अंसारी को पकड़ लिया गया।
जो गिरोह का सरगना है। जॉच के दौरान विदित हुआ कि वह व्यकित शातिर अभ्यस्तः अपराधकर्मी सहयान अंसारी पिता-बाबुजान मियों सा०-बन्दरचुओं, थाना-नारायणपुर जिला जामताड़ा है। उसके पास से जप्त मोटरसाईकिल चोरी का पाया गया एवं उसके स्वीकारोक्ति के आधार पर छः अन्य मोटरसाईकिल ग्रा०-बन्दरचुओं, शहरपुर, एवं हरनाड़ेंगाल से कुल सात मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बरामद 1।हिरो सुपर स्पेलण्डर (काला रंग), चेचिस नं० MBLJAR034H9C00938, ईजन नं०- JH05EGH9B04423 1, 2. हिरो स्पेलण्डर (काला रंग), चेचिस नं० MBLHAR070HHF39199, ईजन नं०- HA10AGHHF54596, 3.हिरो स्पेलण्डर (काला रंग), बेचिस नं0 MBLHAW087KHM16429, इंजन नं0- HA10AΗΚΗΜ07006, 4. हिरो स्पेलण्डर (काला रंग), चेचिस नं० MBLHAW221PHCA8576, इंजन नं०- HAI IESPHC 69038, 5. 6. हिरो स्पेलण्डर (काला रंग), चेचिरा नं० MBLHAWO8XKHE 18016, ईर्जन नं०- HA10AGKHE 19936 हिरो रपेलण्डर (काला रंग), चेचिस नं0 MBL HAR075JHA48021, ईर्जन नं०- HA10AGJHAS5563, 7. हिरो स्पेलण्डर (काला रंग), चेचिस नं० MBLHAW1749HH24378, इंजन नं०- HAIHEANHH08736 किया गया है। छापामारी दल में 1. पु०नि० सह थाना प्रभारी जामताड़ा राजेश कुमार मंडल, 2. पु०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह, 3. पु०अ०नि० अलखनाथ चौबे, 4. पु०अ०नि० पंकज कुमार, 5. स०अ०नि० धन्नजय कु० सिंह, 6. एवं सशस्त्र बल शामिल थे।