झरिया । झामुमो झरिया नगर कमेटी ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री युवा सम्राट गरीबों के मसीहा से मिलने रांची पहुँचे । बुधवार को झरिया नगर अध्यक्ष फरीद मलिक के नेतृत्व में झरिया नगर कमेटी के सदस्यों ने सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात किया और झरिया में प्रदूषण और विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और चर्चा किया । मौके पर मुख्य रूप से फरीद मलिक, फिरदौश अंसारी, इंतियाज और जोगेंद्र हांडी मौजूद थे ।