अभिषेक मिसरा

चासनाला । सुदामडीह थाना क्षेत्र के न्यू माइनस बीसीसीएल कालोनी में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों के एक दल ने धावा बोलकर एक साथ 6 आवास का ताला तोड़ा। जिसमें चार आवास से स्वर्ण आभूषण एवं नगदी सहित लगभग 8लाख रुपए मूल्य की सामानों की चोरी कर ली और चलते बने। चोरी की इस घटना के बाद से कालोनी वासियों में भय का माहौल व्याप्त है। बताते चले की मंगलवार की रात चोरों ने न्यू माइनस आवास संख्या एम/982 बीसीसीएल के सेवा निवृत कर्मी दरोगा राय के आवास का ताला तोड़ कर चार अलमारी का लॉकर तोड़ने के बाद अलमारी में रखे सोने की एक चैन,कानबाली,अंगूठी,सोने की चूड़ी, चांदी का पायल दो जोड़े,तथा लगभग 25हजार रूपये नगद साहित लागभग ढाई लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। वही स्थानीय लोगो ने जानकारी देते हुए कहा कि गृह स्वामी दरोगा राय की पत्नी सीता देवी का निधन अपने आवास सुदामडीह में हो गया था, जिसका शव लेकर वे रविवार को आवास में ताला बंद कर अपने पैतृक गांव केशवपर जिला बैशाली, बिहार अंतिम संस्कार के लिए गए हुए है।

वहीं आवास संख्या एम/1089 निवासी बीसीसी एल कर्मी सुनील पाठक के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने दो अलमारी का लॉकर तोड़ दिया जिसमें रखे सोने की बाली, चैन,दो जोड़ी पायल,13चांदी के सिक्के,20हजार नगद सहित लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली।
वही आवास संख्या एम/1071निवासी राज किशोर साव के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरों ने दो अलमीरा स्टील का ट्रैक का ताला तोड़ कर सोने की बाली दो जोड़ा,एक जोड़ा झुमका, एक टॉप,चांदी की हसली,हाथ का बाला ,चांदी का 3पिस पायल, कमर धनी, चाभी रिंग,तथा 50हजार रुपए नगद सहित लगभग 3लाख रुपए की संपत्ति कीपर हाथ साफ कर चलते बने। गृह स्वामी राज किशोर साव घर में ताला बंद कर बगल गिर अमरजीत पासवान को घर की चाभी दे कर अपनी बेटी के यहां अहमदाबाद गए हुए थे।
वहीं बीसी सी एल के सुदामडीह अस्पताल में कार्यरत शोभा देवी के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने सोने का एक जोड़ी टॉप ,12हजार रुपए नगद सहित 40रुपए की संपत्ति की चोरी कर चलते बने है।
जब की धर्मेंद्र यादव , ओम प्रकाश सूपकार के आवास का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया परंतु वहा चोरों के हाथ में कुछ नहीं लगा आहट सुन चंपत हो गए।
शोभा देवी के मुहल्ले में शशिकांत निराला के घर के आगे सी सीटी वी कैमरा भी लगा हुआ है।सुदामडीह पुलिस अवर निरीक्षक मो अफरोज ने सी सी टी वी कैमरा खंगाला जिसमें चार युवक मुंह ढक्कर 1बजकर 20मिनट पर जाते दिख रहे है जिसके पीछे कुत्ते भौंकते हुए नजर आ रहे है।पुलिस सी सी टी वी के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।

वही चोरी के घटना के संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कु रजक ने बताया की सभी गृह स्वामी के शिकायत पर कांड संख्या2/25 दिनांक 8 जनवरी 2025 धारा 331,/2, 305/a, के तहत मामला दर कर जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *