धनबाद । मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को लेकर महिलाये और युवतियां अंचल कार्यालय का घेराव करने के बाद सड़क जाम कर दी है। जबकि कई युवतियां का उग्र इस कदर थी की कार्यालय के बाहर सरकार के महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का पोस्टर लगी हुई थी जिसे फाड़ दी है और सड़क पर फेंक कर लात जूते से पोस्टर छोटे छोटे टुकड़े कर जला दी है। आगे इससे भी बड़ी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सड़क जाम और पोस्टर जलाने तक प्रशासन के किसी भी अधिकारी वहाँ मौजूद नही थे।

जबकि कई महिला का कहना है पिछले चार-पांच दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं और यहां पर आने के बाद कार्यालय के बाहर ताला लटका हुई है ऐसे में हम सब मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का फॉर्म त्रुटि कहां जांच कराये। इस मामले के लेकर हम सब उपायुक्त कार्यालय भी गए हैं वहां पर अधिकारी ने बताया कि आप लोग अंचल कार्यालय जाए वहां पर त्रुटि जांच की जा रही है लेकिन यहां आने के बाद लगभग 200 से 300 महिलाएं अधिकारी कर्मचारी के इंतजार में खड़े हैं लेकिन कोई अता-पता नहीं है इसके बाद हम सब महिलाएं उग्र होकर सड़क पर बैठकर जाम कर दिया हूं ताकि हम सबको न्याय मिल सके जिस तरह से झारखंड सरकार योजना को आधे महिलाओं में बांटी है और आधे महिलाओं को एक भी किश्त नही दिया है। इसलिए सरकार इस योजना को अगर लाभ देना है तो सभी महिलाओं को दे नहीं तो बंद कर दें।

युवती ने मीडिया को बताया कि हम सब पिछले चार-पांच दिनों से घर कॉलेज छोड़कर यहां पर आ रहे हैं और कर्मचारी गायब है इसके बाद हम सब उग्र होकर सड़क पर उतर चुके हैं जबकि यहां पर एक मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का पोस्टर लगी हुई थी जिसे हम सब फाड़ दिए हैं और उन्हें जलाकर सरकार को चेता रहे हैं की हम सब को परेशान न करे नही तो इससे भी बड़ा आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *