झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह परसाटाड़ में मंगलवार की देर शाम 18 वर्षीय शिवम कुमार गुप्ता का शव उसके घर मे रहस्यमय परिस्थिति मे मिला।सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंच मामले की छानबीन मे जुट गई है।शिवम के पिता सतीश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह चास मे एक दुकान मे मेला मे खिल़ौना का दुकान लगाया हूं।सूचना पाकर परसाटाड़ पहुंचा।सतीश ने पुलिस को बताया कि शिवम को उसकी मां ने पढ़ाई करने की बात कह एक थप्पड़ मारा।इसके बाद वह उसने कर्कट के घर मे फांसी लगा ली।पुलिस के छानबीन में यह मामला संदिग्ध लगी।मौके पर पहुंचे झरिया थाना के एएसआई सौरभ कुमार ने कहा फांसी लगाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।जिससे यह सपष्ट हो रहा है कि मामला संदिग्ध है।हालांकि जांच किया जा रहा है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में नहीं लिया है।
