झरिया । घनुडीह ओपी परिसर में मंगलवार की शाम विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता घनुडीह ओपी परिसर में प्रभारी सोनू कुमार ने किया जबकि संचालन एस आइ अखिलेश कुमार ने किया। सर्व प्रथम ओपी परिसर में नये थाना प्रभारी सोनू कुमार को मौजूद समाज सेवियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सोनू कुमार ने कहा कि राजकीय जन सहयोग के तहत हम सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आते हैं। जिसमें हमारे कार्य के दौरान हमें अनेकों चुनौती से गुजरते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पड़ते हैं। और खास तौर पर प्रभारी का पद जवाबदेही भरी हुई रहती है। जिसके कारण हर अधिकारी व पुलिस कर्मियों को एक थाना से दूसरे थाना में पुलिस रुल एक्ट के तहत योगदान देना पड़ता है। आज सबों के बीच से पूर्व प्रभारी पवन कुमार वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार पुलीस केंद्र धनबाद जा रहे हैं जिनके स्थान पर हम अपना योगदान दिया है कल हम भी दूसरे थाना में चले जायेंगे इस तरह से आना जाना हमलोगो का लगा रहता है। लेकिन कोई थाना प्रभारी हजारों में एक होते हैं जो ट्रांसफर जाते जाते जानता के दिलों में अपनी एक पहचान छोड़ जाते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण के रुप में सब इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह हैं जिनके विदाई समारोह का आयोजन मे घनुडीह ओपी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ला के गणमान्य लोग विभीन्न संगठनों से जुड़े रहने के बाद भी परिसर में अपने कीमती समय निकालकर सम्मनित करने का काम किया है।
इसके लिए मैं सभी को दिल से धन्यवाद कर्ता हूं। तत्पश्चात मौके पर पूर्व प्रभारी पवन कुमार को झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना किया। जबकि थाना के सहयोगी पुलिस कर्मियों ने एक एक कर सभी ने पवन कुमार को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया इसके अलावा वार्ड 46 के पार्षद प्रतिनिधि रविन्द्र कुमार एवं वार्ड 38 के निर्वतमान पर्षद जय कुमार ने श्री कुमार के कार्यकाल को सराहना करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया। जबकि एएसआई अकलेश कुमार ने श्री पवन जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया।इस दौरान घनुडीह ओपी के पूर्व प्रभारी पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस की नौकरी ट्रांसफर जॉब है जिसके तहत आना जाना लगा रहता है। कहीं भी कोई भी थाना जनता के हिफाजत के लिए निर्मित है और घनुडीह ओपी परिसर में लगभग 10 माह की अवधि तक सेवा करने का हमें अवसर प्रदान हुआ जिसमे क्षेत्र की आप तमाम समाज सेवियों का योगदान सराहनीय रहा। आप लोगों को सुरक्षित रखते हुए हम सभी थाना के पुलिस कर्मी भी सुरक्षित रहे। मैं आशा करता हूं कि जिस तरह से हमारे साथ सभी समाजसेवियों का योगदान रहा उसी तरह से नये प्रभारी सोनू कुमार जी के साथ भी आप सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का काम करेंगे। इसी आशा विश्वास के साथ आप सभी को दिल से धन्यवाद देता हूं आप सभी का योगदान सराहनीय है।
मौके पर एसआई चूमना उरांव, हृदया राम,रामू राम, संतोष रजक के आलावा डॉ सुबोध कुमार, मनीष यादव, भीम निषाद, संतोष महतो, राजेंद्र निषाद, अर्जुन निषाद, दिलीप निषाद, उपेंद्र यादव, चिंटू कुमार, सिंकू कुमार, बिनोद पासवान, बिनोद चौहान आदी लोग उपस्थित थे ।
