झरिया । झरिया बलियापुर मुख्य मार्ग के गोलकडीह पुलिया स्थित सोमवार की लगभग 6 बजे सुबह गाड़ी संख्या जेएच 10 भी – 7175 नंबर की ऑल्टो कार तेज रफ्तार में झरिया से गोलकडीह की ओर जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पुल से नीचे में जा गिरी । गाड़ी में कुल नौ लोग सवार थे जिसमे एक महिला की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेज दिया जबकि गाड़ी को अपने कब्जे में करते हुए मृत महिला की शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। गाड़ी में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घायलों की पहचान गोलकडीह निवासी मुख्तार शेख व उनका परिवार के सदस्य बताया गया है। जो झरिया ऊपर कुली वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था और लौटने के क्रम में यह घटना घटित हुईं है। जंहा गोल्डन शेख की 24 वर्षीय पत्नी सलमा शेख की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि बाकि लोग गंभीर हालात में ईलाज के लिए झरिया हॉस्पिटल भेज दिया गया है।घायलों में मुख्तार शेख, शाहनवाज शेख, मलका शेख, अफसरा शेख, तानिवा 3 वर्ष, अल्फी शेख 3 वर्ष, दो एक एक माह के बच्चे भी शामिल थे । गाड़ी स्वयं मुख्तार शेख का लड़का सहनावज शेख चलाने का काम कर रहा था।
मृतका के हैं दो बच्चे एक कि उम्र तीन वर्ष तो दूसरा बच्चा महज एक महीने का है,,,,,,
वही हादसे के बाद से परिजनों को उन दो बच्चों के पालन- पोषण की चिंता सता रही है, जिन्होंने अभी तक ठीक से दुनिया भी नहीं देखी है । मृतिका सलमा की एक बेटी की उम्र लगभग तीन वर्ष है, वही एक एक बच्चे की उम्र महज एक महीने है । जिसके कारण परिजनों को उन दोनों बच्चों के पालन- पोषण की चिंता सता रही है ।
गाड़ी चला रहे युवक को झपकी आने के कारण हुआ हादसा,,,,,, वही मामले को लेकर लोगों में चर्चा है कि वाहन चला रहे मोहम्मद शाहनवाज शेख को जब अपने परिवार जनों के साथ शादी समारोह से घर लौट रहे थे उस दौरान गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी आ गई । जिस कारण यह हृदय विदारक घटना घटित हुई ।
घर से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर हुआ यह दर्दनाक हादसा,,,,,,
शमशेर नगर निवासी ठेकेदार मो. मुमताज की बेटी की शादी थी, शादी समारोह में शामिल होने के लिए झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर आए थे । रात में विवाह समारोह खत्म होने के बाद सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे मृतिका और उनके परिवार के अन्य सदस्य अपने घर गोलकडीह जाने के लिए निकले और घर से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर यह दर्दनाक हादसा हो गया ।
