झरिया । कोयलांचल नागरिक मंच की आवश्यक बैठक आज लक्ष्मण वाटिका में किया गया , राजकुमार अग्रवाल जी की अध्यक्षता में झरिया में प्रदूषण, विस्थापन, भू -धसान जैसी समस्याओं को ले कर आंदोलन की रूपरेखा तय की गई । तय किया गया कि अब लगातार हस्ताक्षर अभियान, चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा, धरना, प्रदर्शन के माध्यम से आंदोलन को धार दिया जाएगा । संचालन डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नवीन शंकर केशरी ने किया ।वक्ताओं ने कहा बीसीसीएल द्वारा झरिया से हजारों परिवारों को विस्थापित करने की तैयारी की जा रही है । इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है । सक्षम अधिकारियों को झरिया की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जाएगा । यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा । आंदोलन को धार देने के लिए मोहल्ला स्तर पर कमिटी का गठन कर बैठक किया जाएगा । राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया को बर्बाद करने की बीसीसीएल की मंशा है। झरिया में प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं । लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । प्रदूषण के कारण लोग पलायन कर रहे हैं। झरिया के जमीन का मोटेशन के लिए जांच कर रसीद काटने की अनुमति दी जाए । बैठक में राजकुमार अग्रवाल, डॉ मनोज सिंह, सत्यनारायण भोजगढ़िया, उमा भट्टाचार्जी आर सी पासवान, देवी साव, नवीन शंकर केशरी, अजय वर्मा, शैलेन्द्र सिंह,रामनाथ पाठक, लखन प्रसाद, मो फरीद मल्लिक, संतोष गुप्ता, अशोक वर्णवाल, मधुसूदन अग्रवाल,अनूप लिल्हा, अशोक गोस्वामी, राजेंद्र अग्रवाल,शेख अख्तर, गफ्फार खान, राजेश श्रीवास्तव, मनुज साव, संतोष कुमार , अरविंद कुमार, अभिषेक साव, संजय दत्ता, प्रकाश मिश्रा , सोष्ठी दत्ता, गिरिजा सिंह,मो सकील आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *