धनबाद । धनबाद वसेपुर के चर्चित नन्हे हत्याकांड मामले का आरोपी भूमा राजा की अचानक तबियत बिगड़ जाने से शुक्रवार को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। बताया जाता है कि नन्हे हत्याकांड मामले का आरोपी के पेट और सीने में दर्द से उसे धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। नन्हे हत्याकांड का आरोपी भूमा राजा को धनबाद जेल से जामताड़ा जेल में अपनी सजा काट रहा था।
शुक्रवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ जाने से जेल प्रबंधन ने उसे भारी सुरक्षा के बीच उसे धनबाद के अस्पताल लाई।
बताते चले कि 2021 में वासेपुर में जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या हुई थी। वही आरोपी भूमा राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसे नन्हे हत्याकांड में फसाया जा रहा है। घटना के व्यक्त भूमा राजा पुराना बाहर के समीप था। वही भूमा राजा ने यह भी कहा कि जामताड़ा जेल प्रबंधक उसे प्रताड़ित कर रहे है।
शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ जाने से उसे धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया है।
