अभिषेक मिसरा
चासनाला । सेल के चासनाला कोलियरी के डीप माइंस खान में27दिसंबर दिन शनिवार को प्रथम पाली में 1975को हुई भीषण खान दुर्घटना में हुए शहीद 375खनिकों का शहादत दिवस मनाया गया। इस दौरान शुक्रवार को चासनाला साउथ कालोनी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों के परिजन,सेल अधिकारियों ,विभिन्न यूनियन के नेताओं एवं गणमान्य लोगो ने पहुंच कर शहीद बेदी पर फूल माला पहना कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान सर्व प्रथम आपात कालीन सायरन बजी होम गार्ड के जवानों ने शहीदों को सलामी दी तथा सर्व धर्म सभा संपन्न हुई । शहादत दिवस के इस अवसर पर सर्व प्रथम शहीद खनिकों के परिजन पहुंच कर शहीद बेदी पर धूप दीप जल पुष्प माला अर्पित किया तथा नम आंखों से अपने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
जिसके बाद सेल कोलियरी डिवीजन के कार्यपालक निदेशक एस के सिंह , सी जी एम संजय तिवारी,सीजीएम ठाकुर शशक रंजन ,जी एम उदय कुलकर्णी ,जी एम श्री राम बनर्जी ,जीएम संजय कुमार सहित सेल अधिकारियों ने बारी बारी से स्मारक बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं झरिया के पूर्व विधायक, पूर्णिमा नीरज सिंह, विधायक रागनी सिंह,सिंदरी विधायक बबलू महतो उर्फ चंद्रदेव महतो, सिंदरी के पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की धर्म पत्नी तारा देवी,संसद ढुल्लू महतो के भतीजा व एटक के सेल कोलियरी डिवीजन के अध्यक्ष खुशवंत कुमार साव, बीसी केयू के केंद्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष, सुंदर लाल महतो,सचिव योगेंद्र महतो,कुमार महतो, बिरची महतो, सुशील दुबे आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।
वहीं शहीद स्मारक परिसर में चित्र कला प्रदर्शनी लगाई गई थी।जिसमे खान दुर्घटना से संबंधित कई प्रकार के दृश्य प्रदर्शित किया गया था।
वहीं सर्वधर्म सभा के दौरान पंडित जितेंद्र नाथ ओझा ने गीता पाठ,हाफिज गुलाम रवानी कुरान,मनजीत कौर गुरुग्रंथ,राजकुमार तिर्की एवं मटियस टोप्पो बाइबल पाठ कर शहीदों के आत्मा के लिए प्राथना किया।
जहां शहीद स्मारक समिति की ओर से खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया गया था।
सर्व धर्म सभा के बाद कांड्रा ग्राम स्थान के कीर्तन मंडली की ओर से भक्ति भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
वहीं सभी कलाकारों को स्मारक समिति की ओर से फूल माला एवं अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।
वहीं स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा के बाद झरिया विधायक रागिनी सिंह ने चासनाला खान दुर्घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया, कहा की यह दुर्घटना एक असहनीय दर्द है जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। सेल अधिकारी एवं बीसीसीएल प्रबंधन से खानों में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने की मांग करते है ताकि भविष्य में एक भी खान दुर्घटना नहीं हो सके।
वहीं झरिया के पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा की चासनाला खान दुर्घटना को मानवीय भूल बताया जाता है।जिसमे पूर्व अधिकारियों ने खदानों में सावधानी नहीं बरती जिस कारण यह ऐतिहासिक खान दुर्घटना हुई।उन्होंने कहा कि अब खदानों में नई तकनीकी एवं पद्धति से कोयला उत्पादन हो रहा है जिसमे दुर्घटना की काफी कम आशंका है।यदि दुर्घटना होती है तो यह प्रबंधन की भूल होगी।
सेल के कार्यपलक निदेशक एस के सिंह ने कहा कि खानों में अब सुरक्षा का अब पुख्ता इंतजाम किया जाता है जिससे दुर्घटना की कोई संभावना नहीं होती है।सेल प्रबंधन सुरक्षा के प्रति काफी सजग है।1975का खान दुर्घटना काफी मार्मिक है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता ।
श्रद्धांजलि सभा में सेल अधिकारियों में जी एम मो अदनान,संजय कुमार,आदित्य सिंह,हनुमान शर्मां,पंकज मंडल,के एम तिवारी,पंकज कुमार,अरविंद कुमार,राजू शर्मा,हरेंद्र सिंह,शैलेश कुमार, के पी महतो,के अलाव नेताओं में, बम भोली सिंह ,सुमित सूप कार,अशोक महतो,शिव जी यादव,रामप्रवेश यादव,अनिल कुमार मंडल,अमर सिंह,रंजय सिंह,डेविड सिंह,नीरज तिवारी,अजय कु दास,चीकू महतो,विकाश ओझा,अमर कुमार, शशि कांत निराला,अभिषेक पाण्डेय उमेश यादव, साजन सिंह, शिवांश श्रीवास्तव,साफी उल्ला खान, सहदुल खान, विशाल महतो,अकबर महतोआदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।