झरिया । शुक्रवार की देर शाम झरिया थाना क्षेत्र के साउथ झरिया कोयरिबान्ध रेलवे लाइन के समीप 14 चक्का ट्रक के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई । सूचना मिलते ही काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए । स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दूरभाष पर झरिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही झरिया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम न्यू दोबारी खदान कोयरीबांध निवासी मृतक लगभग 42 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर बाचोल भुइयां झरिया बाजार से अपने घर जा रहे थे। तभी स्टेशन रोड की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक संख्या जेएच 10 बीके – 6199 ने उसे अपने चपेट में लिया। बाचोल के सर पर ट्रक चढ़ गया। बाचोल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। आसपास के लोगों को पीछे आता देख ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने ट्रक के आगे के चक्का को धारधार हथियार से मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाचोल अविवाहित था। अपने भाई यमुना भुइयां के साथ रहता था। मुआवजे की मांग कर बाचोल के परिवार व आसपास के लोग शव को सड़क पर रख बैठ गए। वहीं झरिया पुलिस गुस्साए लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत करवाने का प्रयास कर रही है । मुआवजा को लेकर बातचीत हो रहा है।
मुआवजे की मांग को लेकर झरिया कांग्रेस नगर अध्यक्ष बैठे सड़क पर,,,,
आपको बता दे की ट्रक की चपेट में आकर मृत व्यक्ति को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर झरिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष रत्नेश यादव भी मृतक के परिवार के साथ सड़क पर बैठ गए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे ।