धनबाद । ACB की टीम को शुक्रवार को फिर एक बड़ी सफलता मिली. ACB की टीम ने डीसी ऑफिस के रिकॉर्ड रूम के प्रधान सहायक संजय कुमार और प्रधान सहायक के सहयोगी सोमनाथ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. जानकारी के अनुसार धनबाद धैया के रहने वाले मनोहर महतो को जमीन से संबंधित कुछ कागजात की जरूरत थी. वह रिकॉर्ड रूम से कागजात निकलवाना चाह रहे थे.लेकिन इसके लिए उनसे पैसे की मांग की जा रही थी. लाचार होकर उन्होंने इसकी शिकायत ACB से की.
ACB के अधिकारियों ने शिकायत
की छानबीन के बाद शुक्रवार को समय और तय रकम के साथ मनाए महतो को भेजा. उसके बाद ACB की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते धर दबोचा. ACB की टीम ने प्रधान सहायक के घर की भी जांच पड़ताल की है. सूत्र बताते हैं कि कुछ दिन पहले भी रिकॉर्ड रूम के किसी सहायक को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया था.