अजय कुमार जीतू
कतरास। कतरास थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक के पास छात्रा कीर्ति कुमारी को एक अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मारते हुए उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया, बाइक के धक्के से छात्रा सड़क पर गिर गई । जिससे उसे आंशिक चोट लग गयी. घटना की सूचना छात्रा ने अपनी कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी अपनी मां को दी जिसके बाद कमला कुमारी अपनी बेटी को साथ लेकर कतरास थाना पहुंची और कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह से मिलकर घटना की सुचना दी ।
सुचना के बाद कतरास थाना के एएसआई बलराम साव व टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पहुंचकर पूछताछ किया गया. कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी ने बेटी के साथ हुई घटना की लिखित शिकायत कतरास थाने को दे दी है।