अजय कुमार जीतू
कतरास । आज सिजुआ गेस्ट हाउस में संयुक्त मोर्चा की एक बैठक हुई, जिसमें हिलटाप हाईराइज कम्पनी का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन तथा चक्का जाम कार्य कर्म को सफल बनाने पर चर्चा हुई और लोगों ने अपना अपना विचार रखे, जिसमें मुख्य रुप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह इंटक के प्रदेश सचिव श्री अशोक लाल,अनुज कुमार सिन्हा पल्टु उपस्थित थें ।
जोगता,सिजुआ, 06/10, 22/12, बस्ती के नागरिक गण उपस्थित थें निर्मल कुमार,मंगल चौहान, मुकेश गुप्ता, मन्नु महतो,आजाद,सइया आलम, महेश साव, असगर मियां, हसीब खान, भोला पासवान, संतोष पासवान,अजीज अन्सारी, इबरार असरफ,अरमान मल्लीक,आसीश सरक,मोइन खान,फुलेस्वर तुरी,दिपक, सोनी अक्षय कुमार चौधरी, राम पर्रीत भर,हबिब, बिहारी लाल साह,दिवाकर राजभर,आदी लोग उपस्थित थें।