झरिया । झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग पर डिगवाडीह 10 नम्बर केनरा बैंक के समीप शुक्रवार को रात्रि करीब 7 बजे पल्सर पर सवार तीन युवकों ने बगडिगी बस्ती के रहने वाले दवा बिक्रेता निरमल चटर्जी को धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस दौरान घटनास्थल से एक लोडेड कट्टा बरामद पुलिस ने किया है।
निर्मल चटर्जी बगडिगी बस्ती निवासी अपने घर जा रहे थे तभी पल्सर संख्या जे एच् 10 ऐ एस 7088 तेज रफ्तार से धक्का मार दिया। पल्सर पर सीआरओ टाटा कॉलोनी निवासी आरिफ, आदिल और फैजल सवार थे। धक्का मारने के बाद लोडेड कट्टा एक युवक के कमर से गिर गया। स्थानीय लोगों ने जोड़ापोखर को सूचना दी ।
घटना की सूचना पर पर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के साथ पहुचे और गंभीर रूप से घायल निर्मल को चासनाला अस्पताल में भर्ती कराया है। हिरासत में लिए गए तीन युवक से पूछताछ कर रही है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कही तीनो कोई आपराधिक घटना को अनजाम देने की नीयत तो नही थी ,या फिर किसी भी अपराधी घटना को लेकर फरार तो नहीं हो रहे थे? घटना के बाद डिगवाडीह के व्यपारियो में दहशत फैल गया है।