निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज दिनांक 23 दिसंबर को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत विभाग से स्वीकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता से संबंधित बैठक आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने संविधान के अनुच्छेद 275(1) के तहत विभाग से स्वीकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण हेतु योजना के कार्यान्वयन के निमित्त भूमि की उपलब्धता से संबंधित पृच्छा की गई। जिसमें बताया गया कि उक्त अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण हेतु चिन्हित विद्यालयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक से भूमि उपलब्धता प्रतिवेदन अप्राप्त है, जिस पर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी/ जिला शिक्षा अधीक्षक को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से बैठक एवं समीक्षा किया एवं संबंधित अंचल अधिकारी से भूमि उपलब्धता हेतु प्रतिवेदन अविलंब देने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने भवनविहीन विद्यालयों से संबंधित सूची देने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने बैठक में स्कॉलरशिप योजना के तहत जिले के शत प्रतिशत योग्य छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया, कहा कि कोई भी लाभुक छूटे नहीं, इसे सुनिश्चित करेंगे, सभी बीईईओ को इसे सुनिश्चित करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बैठक में अन्य जरूरी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।