निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । आज 23 दिसंबर को समाहरणालय सभागार, जामताड़ा में सुशासन सप्ताह “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय, उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्त्ता श्रीमती पूनम कच्छप एवं जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सीपीग्राम श्री मनोज कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय ने कहा कि सुशासन देश की प्रगति की कुंजी है। ‘प्रशासन गांव की ओर’ एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण समुदायों के करीब लाना है, ताकि जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना सुनिश्चित हो सके। वहीं आगे कहा कि कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं में मौके पर ही शिकायतों का निवारण, सीपी ग्राम और राज्य पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का समाधान, सेवा वितरण आवेदनों का त्वरित निष्पादन करना है। इसके अलावा उन्होंने कहा सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित एवं निर्धारित समयावधि में निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन समस्याओं को निष्पादन तुरंत हो सकता है, उसका निष्पादन उसी दिन करें एवं जिन समस्याओं का निष्पादन तुरंत नहीं हो सकता है, उसे निश्चित समय में पूरा करें। वहीं उन्होंने कहा कि न सिर्फ सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के दरम्यान, बल्कि साल के 365 दिन अधिकारी आम लोगों की समस्याओं को संवेदनशील होकर सुने एवं उसका ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें।
वहीं आयोजित कार्यशाला में नोडल पदाधिकारी सीपीग्राम सह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं इस दौरान उपस्थित लोगों को अभियान से संबंधित उपलब्धियों एवं किए जा रहे कार्यों का शॉर्ट वीडियो दिखाकर सभी से गंभीरता पूर्वक एवं सजग होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार, अपर समाहर्ता श्रीमती पूनम कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला पंचायता राज पदाधिकारी श्री पंकज कुमार रवि, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी अबिश्वर मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला एवं करमाटांड़ के अलावा समाहरणालय संवर्ग के लिपिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *