झरिया । गायत्री महायज्ञ का 19वा वार्षिकोत्सव
आज दिनांक 22/12/2022 रविवार को लाल बाजार झरिया में गायत्री यज्ञ का 19वा वार्षिकोत्सव मनाया गया 2004 से लगातार रोहित शर्मा के यहाँ लाल बाजार में हर रविवार को होता आ रहा है । पांच kundniye यज्ञ में सेकरो लोग सम्मिलित हुए..यज्ञ से पुरे लाल बाजार , बोरा पट्टी , केला पट्टी तथा आस पास के क्षेत्र के लोग गायत्री मंत्र से लाभान्वित हुए । शाम को भव्य दीप यज्ञ तथा भक्ति गीतों का भी सभी लोगो ने लाभ उठाया। सेकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया [ यज्ञ को श्री महेश प्रसाद गुप्ता एवं भुवनेश्वर शास्त्री ने संपन्न कराया । यज्ञ को सफल बनाने में रोहित शर्मा, प्रवीण शर्मा, करण शर्मा, रेनू शर्मा, मीणा शर्मा, पूजा शर्मा, कुमार भृगु जी, विभूति सरन सिंह,ए. के गौतम, नागेन्द्रबरनवाल, एवं महिला समिति आरती सिंह,गरिमा जी, भीसम्मिलित थी, आदि लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लियाl
गायत्री परिवार झरिया नगर