झरिया । तिसरा थाना क्षेत्र के गोल्डन पहाड़ी निवासी सह बीसीसीएल कर्मी संतोष कुमार की दो बाइक में किसी शरारती तत्वों ने शनिवार की रात आग लगा दी। आग लगने से दोनों बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। संतोष कुमार द्वारा रात में ही तीसरा पुलिस को सूचना दी। आग़ किसने लगाई इस पर संतोष ने कहा कि मुझे भी समझ में नहीं आ रहा है। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। ऐसा क्यों किया यह बताना बड़ा मुश्किल है। घटना के संबंध में बीसीसीएल कर्मी संतोष कुमार ने कहा कि कि मेरे घर के बाहर एक छोटा सा कमरा है।उसी में हमारी दो बाइक हीरो स्प्लेंडर संख्या jh 10 yc 5799 और एक बॉक्सर बाइक संख्या jh 10b 8435 रखी हुई थी। लेकिन उसका ऊपर का छज्जा नहीं था। शरारती तत्व द्वारा दीवार बांधकर घुस गए होंगे और आग लगा दी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *