झरिया । पीएमओ मिनिस्ट्री आफ कोल के संयुक्त सचिव विस्मिति तेज आज बस्ताकोला क्षेत्र के मोहरी बांध घनुडीह पहुंच कर आग प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। एवं विस्थापित होने वाले परिवार के बारे में जानकारी ली। विस्मिता तेज ने यहां पर आग के ऊपर जो ओवर बडन गिराया गयाहै उस बारे में पूछा अधिकारियों ने बताया कि लालटेन गंज मोहरी बांध इलाके से लोगों को हटाया गया उनको सुरक्षित स्थान पर जरेडा के तहत बेलगरिया मैं आवास आवंटन किया गया है। इसके बाद वे टीम के साथ बेलगरिया चले गए।
वहां रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली। जरेडा तहत हो रहे विस्थापन कार्य को देखा। टीम आने की खबर पाकर बैलगाड़ियां के लोग भी एकत्रित हो गए थे। लेकिन वहां भी टीम के अधिकारी ज्यादा देर नहीं रुके केवल टाउनशिप का जायजा लेकर चलते बने।उनके साथ रोहित कुमार एडिशनल सेक्रेटरी राजनाथ राम एडवाइजर, प्रतिवान डिप्टी सेक्रेटरी पीएमओ, प्रिया सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह के सिंहा सिद्धांत संजय, निखिल प्रकाश बीसीसीएल के सी एम डी सुमिरन दत्त डीटी ओपी एस नागाचारी संजय सिंह अभिषेक राय परियोजना पदाधिकारी देवेंद्र सिंह क सिंह देवाशीष शामिल थे।