झरिया । गुरुवार को लोदना एक नम्बर चानक के नीचे जंगल में सीआईएसफ लोदना पुलिस और बी सी सी एल प्रबंधक के द्वारा छापामारी की गई जहां से लगभग 2 टन कोयला जप्त किया गया है छापामारी होते ही कोयला तस्कर भाग खड़े हुए जब्त कोयले को बागडिगी कोलियरी डम्प में गिरा दिया गया है वहीं इस छापा मारी के बाद लोगों को चर्चा करते सुना गया कि वहां से लगभग 100 मिटर कि दुरी पर लोदना 12 नम्बर बस्ती के पिछे लगभग एक महीने से अवैध कोयला डिपू का संचालन किया जा रहा है प्रत्येक दिन रात्रि में यहां से ट्रक लोड हो कर निकलता है आसपास के रहने वाले लोगो ने पुलिस सीआरपीएफ और बी सी सी एल प्रबंधक सुचना भी दिया लेकिन आज तक कोई वहां छापा मारना तो छोड़ दीजिए देखने तक नहीं गया कि स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया सुचना सही है या ग़लत । गुरुवार को हुए छापा मारी के इस कार्य शेली से लोग लोदना पुलिस सि आईं एस एफ और बी सी सी एल प्रबंधक को संदेह कि नजर से देख रहे हैं आखिर किया बात है कि लोदना में एक जगह छापामारी होता है और बगल में ही एक जगह पर नहीं । वहीं गुरुवार को जयरामपुर कोलियरी ऑटो गैरेज के बगल में एक बार फिर से अवैध माइंस खोला जा रहा था उक्त स्थान पर भी छापामारी की गई अवैध मुहाना को भर दिया गया है बताया जाता है कि इन दिनों अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी और आसपास के क्षेत्र में भारी पैमाने पर कोयला तस्करी का खेल जारी है।