सिंदरी । गुरुवार की शाम को सिंदरी के गौशाला ओपी क्षेत्र के कांड्रा चिटाही बस्ती में युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी । घटना शाम के लगभग 6 बजे की है । घायल व्यक्ति की पहचान प्रमोद सिन्हा उर्फ प्रमोद लाल के रूप में हुआ है । यह घटना कांड्रा के चिटाही बस्ती में हुई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और प्रमोद सिन्हा पर गोली चला दिया और मौके से फरार हो गए । घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई । वही स्थानीय लोगों की मदद से घायल को धनबाद के SNMMCH अस्पताल ले जाया गया है । जहां घायल का इलाज जारी है । घायल प्रमोद चासनाला स्थित मार्शलिंग यार्ड में मुंशी का कार्य करते है । घायल कोडरमा के ठिकेदार विनोद यादव के मार्शलिंग यार्ड निर्माण का कार्य करवा रहे है । सूचना के अनुसार अपराधी ठीकेदार विनोद यादव को बनाना चाह रहे थे निशाना बीच मे आ गया मुंशी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *