झरिया । गुरूवार को झरिया श्याममय हो गया. श्याम नाम के गुणगान की सरिता में काले हीरे की नगरी आप्लावित होती रही. मौका था श्री श्याम बाल मण्डल की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित 24वें श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ के आयोजन का।
दरअसल, श्री श्याम बाल मंडल झरिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड ज्योत पाठ का आयोजन श्री श्याम मंदिर झरिया के प्रांगण में हुआ. सुबह दस बजे पंडित कैलाश पांडेय ने विधिवत पूजा-अर्चना करायी।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कथा वाचक ज्योति खन्ना (कोलकाता) ने श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का वाचन किया. उनके साथ 601 श्याम भक्तों ने पाठ का सस्वर वाचन किया. उनके साथ-साथ भक्तजनों ने श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन पूरे सुर और लय के साथ किया साथ ही साथ श्याम बाबा की जीवन गाथा नृत्य नाटिका के माध्यम से पूरे श्याम भक्तों के बीच किया गया।
ज्योति खन्ना जी ने एक से एक भजनों मै श्याम प्रेमी झूमने मै विवश हो गए सुन कर आयो सुन कर आयो,प्रेम भरी आवाज संवारे सुन कर आयो,बने है याचक कृपाणिधान,हुआ हुआ जन्म मेरे बाबा का साथ ही साथ बाबा श्याम का जन्म उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ के दौरान बाबा श्याम को नाना प्रकार के भोग अर्पित किए गए. छप्पन भोग,सवामनी,चूरमा,खीर,भी खाटू नरेश को लगाए गए. साथ ही, केक भी श्याम प्यारे को चढ़ाया गया साथ ही साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शानदार आयोजन में श्री श्याम बाल मण्डल के सदस्यगणों का उल्लेखनीय योगदान रहा।