अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेले रहते थे उपप्रबंधक महेश ऐचरा,,

धनबाद । एक बीसीसीएल इंजीनियर की अपार्टमेंट के छत से गिरकर संदिग्ध मौत का मामला धनबाद से सामने आया है । मृतक बीसीसीएल में कार्यरत उपप्रबंधक महेश ऐचरा है । सोमवार की देर रात सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम बिहार पीपराबेड़ा स्थित माँ तारा एन्क्लेव परिसर में उनका शव मिला । मौके पर काफी मात्रा में खून बिखरे हुए थे। एकबारगी देखने से ऐसा प्रतीत होता है मानो उपप्रबंधक ने अपार्टमेंट की छत से छलांग लगाकर खुदकुशी किया हो। परंतु छत पर बरामद वस्तुओं को देखकर साजिश रचकर हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनिक फैल गई और मंगलवार को आसपास के पूरे क्षेत्र में इंजीनियर के मौत की खबर चर्चा का विषय बना रहा ।

ये है मामला : कुसुम बिहार पीपराबेड़ा स्थित माँ तारा एन्क्लेव परिसर में सोमवार की रात उपप्रबंधक के छत से गिरने की आवाज पर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। जहां से उन्हें आनन-फानन में जगजीवन नगर स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्योंकि उनका सिर बुरी तरह चोटिल था और अत्यधिक रक्तस्राव हो चूका था।

छत पर मिला सब्जी-दूध के पैकेट और मोबाइल तथा हवाई चप्पल : मंगलवार को सरायढेला पुलिस घटना की जांच कुसुम बिहार पीपराबेड़ा स्थित माँ तारा एन्क्लेव की छत पर पहुंची तो वहां कई वस्तु पड़े मिले। जिनमे बंधा गोभी, पैक्ड दूध और मोबाइल फ़ोन एक ही स्थान पर थे। ऐसा लगता था मानो उपप्रबंधक सब्जी और दूध खरीदकर सीधे छत पर ही पहुंचे हो। जबकि छत की रेलिंग पर एक पैर का हवाई चप्पल पड़ा हुआ था। चप्पल का अगला हिस्सा छत की ओर था। वही दूसरे पैर का हवाई चप्पल शव के पास मिला। पुलिस ने उक्त स्थान की फोटोग्राफी कराकर वस्तुओं को जब्त कर लिया है। 
अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेले रहते थे : आसपास के लोगों का कहना है कि उपप्रबंधक महेश ऐचरा पूर्व में मुनीडीह कोलियरी में नियुक्त थे। जबकि वर्तमान में झरिया मास्टर प्लान के कार्य को देख रहे थे। उपप्रबंधक का परिवार जयपुर राजस्थान में रहता है। घटना की सूचना परिजन को दे दी गई है। 
हत्या या खुदकुशी : फिलहाल पुलिस घटना और मौत के संबंध में कुछ भी बताने से बच रही है। क्योंकि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का दिख रहा है। परंतु छत पर बरामद वस्तुएं और चप्पल कुछ अलग कहानी बयां कर रही है। पुलिस को परिजन के आने का इंतजार है। इसके अलावा जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उपप्रबंधक के मौत का कारण आत्महत्या है या हत्या?

पिछले वर्ष मेमको मोड़ के समीप एक छात्रा की मौत अपार्टमेंट की छत से गिर कर हुई थी,,,,
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मेमको मोड़ के समीप एक छात्रा की मौत अपार्टमेंट की छत से गिरने की वजह से हुई थी। जिसमे परिजनों द्वारा हत्या की साजिश का आरोप लगाने के बावजूद मामला अधर में ही लटका रहा। इस घटना में पुलिस सच्चाई को सामने ला पाएगी या नहीं, यह आने वाले समय में पता लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *