झरिया । भौंरा क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण से त्रस्त भौंरा के लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को इसके खिलाफ भौंरा बाजार, भौंरा 6 नंबर व आसपास मुहल्ले के सैकड़ों महिला पुरूष आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंच कर ट्रांसपोर्टिंग कर दिया था. बाद में प्रबंधन द्वारा मंगलवार को इस मुद्दे पर परियोजना में 11.30 बजे बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया था. जिसको लेकर क्षेत्र के सैकड़ों लोग वार्ता के लिए आज परियोजना पहुंच गये. लेकिन वार्ता के लिए दोपहर एक बजे तक जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो आक्रोशित लोग परियोजना के ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर धरना पर बैठकर ट्रांसपोर्टिंग को ठप कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर भौंरा यूनिट के पीओ बीके पांडेय, आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधक मिथिलेश सिंह, धौंड़ा इंचार्ज रामचंद्र महतो, भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम दलबल के साथ पहुंचे. समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. जिसपर लोगों ने समय देकर अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर आक्रोश जताया. उनका कहना था कि प्रबंधन इस ट्रांसपोर्टिंग मार्ग को बंद कर परियोजना से रास्ता निकाले. इस मार्ग से ट्रांसपोर्टिंग नहीं होने दिया जायेगा.
इसको लेकर प्रबंधन व लोगों के बीच जिच बरकरार रहा. लोग मानने को तैयार नहीं थे. शाम में स्थानीय लोग परियोजना में ही रात गुजारने का निर्णय ले लिया. बाद में भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने लोगों को 25 तारीख को ट्रांसपोर्टिंग मार्ग व प्रदूषण के सवाल पर प्रबंधन से वार्ता कराकर समस्या का हल निकलवाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद लोगो ने ओपी प्रभारी की बात मानकर जाम हटाया. तब 6 घंटे बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुआ. वहीं शंभू वर्णवाल व रितेश गुप्ता ने कहा कि 25 को वार्ता कर समाधान नहीं हुआ तो अब जोरदार आंदोलन होगा. मौके पर शंभू वर्णवाल, रितेश गुप्ता, गुड्डू पांडेय, मनीष पांडेय, चंद्रावती देवी, कोमल प्रवीन, असलम अंसारी, बबलू अंसारी आदि थे ।