निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज जामताड़ा ब्लड बैंक में मेरा समिति के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया। बताते चलें कि अजय राउत के तृतीया पुण्यतिथि पर मेरा समिति के सदस्यों ने जामताड़ा ब्लड बैंक में रक्तदान किया। मेरा समिति के सचिव निपेन राउत ने बताया कि 3 साल पहले मेरा समिति के सक्रिय सदस्य हमारे छोटे भाई अजय राउत का ब्लड बैंक के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में चोटिल हो गया था, जिसके बाद उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया। जिसके कारण हर साल उनके पुण्यतिथि में कुछ ना कुछ सामाजिक कार्य किया जाता है जिसके निमित्त उनके पुण्यतिथि पर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दिया गया तथा सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि हर साल 14 दिसंबर में हमारे छोटे भाई अजय राउत के पुण्यतिथि पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा जिसमें दर्जनों युवकों द्वारा रक्तदान करवाया जाएगा।
मेरा समिति के सदस्य निपेन राउत, राजा राउत,अविनाश राउत,चंदन राउत,दीनबंधु राउत,दीपक कुमार साव द्वारा रक्तदान किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मेरा समिति के अध्यक्ष प्रमोद राउत, सदस्य प्रदीप राउत, ब्रजेश राउत, राकेश राउत, आकाश साव उपस्थित रहें।
