रामावतार स्वर्णकार
इचाक: प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार शनिवार को सुदूरवर्ती डाडीघाघर पंचायत के ग्राम गरडीह का दौरा किया गया। जहां गरडीह गांव के मुस्लिम बहुल धरधरवा टोला में व्याप्त पानी की समस्याओं को देखा और इससे निजात पाने के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान स्थानीय मुखिया और मुखिया संघ के जिला सचिव नंदकिशोर कुमार, पीएचईडी के कनिय अभियंता अरुण सिंह, मनरेगा जेई नवल किशोर, पंचायत सचिव सत्यनारायण उरांव भी मौजूद थे। उन्होंने गरडीह और धरधरवा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अविलंब निदान करने का भरोसा दिलाया गया। गांव में मुख्य रूप से पेयजल, सड़क और विद्यालय में चहारदीवारी की समस्या ग्रामीणों ने बताया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पानी की समस्या को लेकर गरडीह गांव के धरधरवा टोला में पीएचडी विभाग के द्वारा एक डीप बोरिंग की करवा कर पाइपलाइन के जरिए जल्द पानी पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

गरडीह में एक मनरेगा द्वारा एक कूप देने और मध्य विद्यालय गरडीह में बच्चों के असुविधा को देखते हुए चहारदीवारी एवं दो कमरा का आबंटन जिला से दिलाने की भरोसा विधालय के बच्चों को दिया गया। बताते चलें कि धरधरवा टोला में लगभग 40 घर मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते हैं। अपेक्षाकृत ऊंचाई पर होने के कारण इस टोला में पानी की भयंकर समस्या है। गांव के लोग गांव से लगभग आधा किमी दूर स्थित एक सोती से झरते पानी को पीने समेत अन्य उपयोग में लाते रहे हैं। जो उनकी परंपरा बन चुकी थी। सोती से गिरते गंदे पानी पीने से कई बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। बावजूद इसके आज तक किसी पदाधिकारी और जन प्रतिनिधि ने संज्ञान नहीं लिया था। news365.in ने पिछले दिनों खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद पदाधिकारी हरकत में आए। मौके पर पंचायत समिति सदस्य लीलावती देवी, उप मुखिया मालो देवी, भुत पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, ओमनाथ सिंह, मो अब्बास,मो कादीर, सुखदेव मेहता, कलाम मियां, छोटी सिंह, रामसहाय मांझी, नगीना सिंह,समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *