झरिया में बहेगी बाबा श्याम के भक्तिरस की सरिता: 19 दिसंबर को 24वां अखंड ज्योति पाठ और 20 दिसंबर को 15वां सुंदर काण्ड पाठ व विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन सुप्रसिद्ध भजन गायकों की भजन गंगा में डुबकी लगाएंगे भक्तजन

झरिया: श्री श्याम बाल मंडल झरिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड ज्योत पाठ व सुंदर काण्ड पाठ होने जा रहा है. 19 दिसंबर 2024 को 24वां श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ एवं 20 दिसंबर 2024 को 15वां श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। साथ ही, 20 दिसंबर को ही विशाल भजन संध्या का भी आयोजन होगा.

ज्योति खन्ना कराएंगे पाठ का वाचन:
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कथा वाचक ज्योति खन्ना (कोलकाता) पधार रहे हैं. उनके साथ-साथ भक्तजन श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन पूरे सुर और लय में करेंगे.

महेन्द्र स्वामी कराएंगे सुंदर काण्ड पाठ का वाचन:
20 दिसंबर को आयोजित सुंदर काण्ड पाठ के आयोजन में श्री महेन्द्र स्वामी, जो जयपुर राजस्थान से पधार रहे हैं, भक्तजनों को सुंदर काण्ड पाठ का वाचन कराएंगे.

पधार रहे हैं सुप्रसिद्ध भजन गायक:
बाबा श्याम की असीम कृपा से 20 दिसंबर को आयोजित विशाल भजन संध्या कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक आयुष कंसल मेरठ से पधार रहे हैं. वहीं परितोष मिनी, कृष्णा अग्रवाल, मनीष कुमार, गौतम राठौड, पंकज मोदी, संजू संघई, समय रूज, बुलबुल केजरीवाल, पिंटू शर्मा भी अपने मीठे-मीठे भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे।

लगेंगे नाना प्रकार के भोग, काटा जाएगा केक:
श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भिवानीवाला ने बताया कि आयोजन के दौरान बाबा श्याम को नाना प्रकार के भोग अर्पित किए जाएंगे. छप्पन भोग भी खाटू नरेश को लगाए जाएंगे. साथ ही, केक भी श्याम प्यारे को चढ़ाये जाएंगे.

श्री श्याम बाल मंडल करता आ रहा है आयोजन:
झरिया में कुछ उत्साही श्याम भक्तों ने 1991 ई. में श्याम बाल मंडल की स्थापना की थी. यही संस्था पिछले 24 वर्षों से श्याम अखंड ज्योत पाठ व 15 वर्षों से सुंदर काण्ड पाठ का भव्य आयोजन करता आ रहा है.

होगी भव्य सजावट, हो रही तैयारियां:
कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए तैयारियां जोर-शोर से हो रही हैं. आयोजन के मंच और पूरे परिसर की अभूतपूर्व सजावट होगी, जिसकी तैयारियों में कलाकार जुटे हुए हैॆ.

एक दिसंबर से मिल रहा पाठ का कूपन
श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष प्रवीण भिवानीवाला ने बताया कि आयोजन का कूपन एक दिसंबर से मिलेगा. श्रद्धालु, श्याम मंदिर के पुजारी से कूपन प्राप्त कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *