धनबाद । जिले के पूर्वी टुंडी में सोमवार की सुबह एक सिपाही को गोली लगने के बाद इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार पूर्वी टुंडी के सीआरपीएफ कैम्प में हवलदार के पद पर तैनात नंदकिशोर सिंह अपनी राइफल साफ कर रहा था. इसी दौरान गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. गोली उसके सर पर लगी थी. गोली की आवाज सुन कैंप के अन्य जवान पहुंचे और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज धनबाद लेकर पहुंचे. लेकिन तब तक जवान की मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम समेत अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंच चुके हैं. जवान के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.