धनबाद । बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचन टॉकीज के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई । जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क किनारे युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है । खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। शव के समीप एक जिंदा कारतूस, कार की चाबी और गांजे की पुड़िया बरामद हुई है । वही घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है । मामले की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है । पुलिस की माने तो युवक का अपहरण कर युवक की हत्या कर दी गई है। मृत युवक के कनपटी और पेट में गोली मारी गई है।