निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । मिहिजाम थाना क्षेत्र की 18 वर्षीय युवती ने मिहिजाम से सटे पश्चिम बंगाल के चितरंजन के एक युवक पर बालात्कार करने और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि एक 18 वर्षीय युवती ने थाना में लिखित शिकायत की है कि प्रियांसु कुमार नामक युवक पिता पंकज कुमार, चित्तरंजन स्ट्रीट नं0 68, क्वाटर नं0 35/A एस पी नार्थ का रहने वाला है। इन्होंने उक्त युवती को बलात्कार करना एवं अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी दिया है। जिसके विरुद्ध मिहिजाम थाना कांड संख्या – 82/2024, दि0-09.12.2024, धारा – 64/351(2)/(3) BNS & 66E/67A IT Act दर्ज किया गया है। मिहिजाम थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र कुमार वर्मा को जांच की जा रही है।