निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज 09 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेसाम वाकारिब के द्वारा SIPU से संबंधित बैठक आहुत की गई जिसमें मुख्य रूप से निम्नांकित बिन्दुओं पर चर्चा की जिसमें (1) न्यायालय की सुरक्षा से संबंधित मामले की समीक्षा, (2). अदालती फैसले से संबंधित साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश (3) Convicted अपराधी के विरूद्व नियमानुसार डोसियर खोलने का निर्देश (4) दोषमुक्त की समिक्षा कर अपील दायर करना (5) सभी कोर्ट नोडल को निर्देश दिया गया कि काण्डों के गवाहों को ससमय सूचना देते हुए माननीय न्यायालय में उपस्थापित कराने ईत्यादी पर चर्चा की गई जिसमें राघवेन्द्र शर्मा, परिक्ष्यमान पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा तथा कोर्ट के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।